Poems

रिश्ते, आज कल…

आज कल के रिश्ते भी अजीब होते हैं

दिखावा ज्यादा, भावनाएं कम

Whatsapp ज्यादा, फ़ोन काम

कहाँ है वह लगाव वह घंटो घंटों बातें करना

पुरानी बातें याद कर हसी ठिठोली करना

पहले जन्मदिन पर आधी रात को भाई बहन जागते थे

अब “सुबह ऑफिस है” कह कर निपटा देते हैं

फ़ोन करना तो एक formality सा हो गया है

कैसे हो , क्या हो , सब ठीक है

अच्छा ध्यान रखना में सीमित हो गया है

फ़ोन भी आपको वही करेगा, जिसे आप करोगे

चार बार किया तो वह एक बार करेगा

पहले दूर होकर भी पास होने का एहसास होता था

अब तो त्यौहार पर भी फॉरवर्ड्स आ जाते हैं

वो भी अगर आप खुश करने वालों की सूची में आते हैं तो

मैसेज टाइप करने में भी कष्ट है लोगों को

Okay को K और थैंक यू को tks लिख देते हैं

हाँ सज धज के फोटो जरूर भेजते हैं

भले बड़ों का आशीर्वाद और छोटों को प्यार न कहे

सिमट के रह गए हैं, टेक्नोलॉजी में खो गए हैं

ये मासूम से रिश्ते…

जो पहले मिलकर साथ चलते थे

आज स्वार्थी से दिखते हैं वे रिश्ते

खून के रिश्तों से ऊपर हैं आज यह दिखावे के रिश्ते

शब्दों के तोल मोल में फंसे

आज मोल भाव में धंसे हुए हैं यह रिश्ते

दो बच्चों में आज कुछ माँएं भी भेद-भाव करती हैं

कुछ माँ का प्रेम भी आंशिक सा हो गया है

जहाँ मिले सुख , उधर रहना पसंद करती हैं

बुरे समय में फ़ोन पर बस सांत्वना ही मिलती है

जो भावुक हैं, आज भी अपेक्षाएं रखते हैं

अपनेपन की वही चोट बार-बार मिलती है

ये दिखावों की दुनिया है मालिक

यहाँ रिश्ते प्यार से नहीं दिखावों पे जीते जाते हैं II

—–

अनुप्रिया मिश्रा

शहर छोड़ दिया मैंने

दो वक़्त की रोटी को मैं निकला था गाँव से

अम्मा बिलख-बिलख रोई , बापू भी थे बौराये से  

क्यों जाते हो शहर को, इन खेतों को पीछे छोड़

अपना घर यह गांव है, बाकी सब है माया मोह

न आई बात समझ तब, चल दिए सीना चौड़ा कर

शहरों में पैसा है, गाँव में आखिर रखा क्या है

एक छोटा सा है खेत, खून पसीना बहे अपार  

आंधी तूफ़ान आये और कर दे सब बेकार

गर आंधी से बच जाए धान, कितना मै पाउँगा

कुछ आ भी जावे तो क्या ही बचाऊंगा

अरे घर कैसे चलाऊंगा जब है बड़ा परिवार

इसलिए अनसुनी करके, निकला था लाचार

किया मजूरी, धक्के खाए, सहे हर हालात

भीषण सर्दी गर्मी में न लौटा अपने गाँव

गांव जहा थक जाने पर माँ गर्म दूध पिलाती थी

नीम की ठंडी पुरवाई सारे गम भुलाती थी

कुछ पैसों के लिए बनाया अनजान शहर को अपना

आ पड़ी विपदा जिसका नाम था कोरोना

हालात फिर बदले बोला निकलो अपने घर

ये शहर नहीं था अपना, कोई न था हमदर्द

चल दिए पथिक हम वापिस अपना झोला लेकर

क्या होगा आगे इसकी किसी को न थी खबर

न जेब में पैसा, न ही खाने का कोई ठिकाना था

चल दिए हौसला लेकर, तिनके सा कोई सहारा न था

कितने मीलों दूर चलें, चप्पल ने भी साथ छोड़ दिया

दो सूखी रोटी खा के, गाओं की ओर रुख मोड़ लिया

फटी बिवाई, निकला खून, तार की उन सड़कों पर

जो शहर को जोड़े गाओं की उन कच्ची गलियों पर

वो लम्बा सफर तय कर, अधमरा सा घर पहुंचा हूँ

अब लगा यहाँ अपनापन, शहरों में बस धोखा है

सब भागे कमाने की खातिर, न मनुष्यता, न प्रेम है

जहाँ देखो वही बस इंसानों की होड़ है

नहीं चाहिए ज़्यादा पैसा, करनी नहीं मजूरी  

गाँव मेरा घर है, शहर जाना नहीं ज़रूरी

दो वक़्त की रोटी, यहीं रहकर कमाऊंगा

अब शहर नहीं जाऊंगा, अब शहर नहीं जाऊंगा

Wrote this a month back in the plight of migrants during COVID-19, posting it now. Hope you like it. To follow my daily updates and content follow me on Instagram @appy.tales.

ज़िन्दगी तू कहाँ निकल गई

एक बचपन की तलाश में पता ही न चला कहाँ साढ़े तीन दशक निकल गए, 
कुछ अनकही सी बातें सुनने को, कुछ सपने बुनने को,
कुछ हठ करने को, जो मन्न विह्वल रहता था ,
न जाने ऐसे कितने वो पल निकलते चले गए ,
हम कल भी थे, हम आज भी हैं, वो वक़्त गुज़रते चले गए।

बचपन का वो लड़कपन आज भी याद आता है, 
मन मचलता था कुछ ख्वाहिशों को, पूरा होने पर इतराता था, 
अपनी सामर्थ्य से ज़्यादा माता पिता कर जाते थे,
और फिर भी मन्न हठी था, एक नयी ख्वाहिश ले आता था, 
वे तबभी हमारी खुशियों में अपनी खुशियों को ढूंढ़ते थे,
आज भी हममे ही उनकी सारी चिंताए सिमटी हैं,
सब कुछ बिलकुल वैसा ही है, वो वक्त गुज़रते चले गए।

जब छत्त पर क्रिकट खेलते थे और भैया बहुत खिजाते थे,
कभी मोटी, कभी झूटी कह फिर मिल कर ठहाके लगाते थे,
वो बारिश में कागज़ की नावें जब हम दौड़ाते थे,
और एक दूसरे की परेशानियों को मिलकर सुलझाते थे,
आज वो दिन मोती बनकर आँखों से बह जाते हैं,
क्योंकि यादें हैं वैसी ही बस वक्त गुज़रते चले जाते हैं।

बचपन की अधूरी ख्वाहिशों पर माँ यह कह कर समझाती थी,
ज़िन्दगी की अभी शुरुआत है, आगे खुशियां भरमार हैं ,
आज तीन दशक निकले हैं तो एहसास यही होता है,
वो दिन क्या दिन थे बचपन के जब लाड बहुत होता है, 
ख़ुशी वही थी जिसमे अपनों का हाँथ सदा होता है,
कम हो या ज़्यादा, फिर भी हममे प्यार बहुत होता है,
है आज सब कुछ फिर भी बस वो प्यारे वक़्त गुज़रते चले जाते हैं।

बचपन में बड़े होने की चाह बहुत होती है, 
पता चला बड़े होकर की यह राह बहुत कठिन है,
दूर करे जो अपनों से वो नौकरी है आज पाई,
घर चलाने की ज़िम्मेदारी में सुख, शांति, सेहत है गवाई,
फिर दिल बहलाने को वो वक़्त याद आते हैं,
जब बिना शिकन के छोटी से बड़ी ज़रुरत पापा पूरी करते हैं, 
हो स्थिति कितनी भी तंग, परेशानी ज़ाहिर न करते हैं,
आज भी वे करने को उतने ही आतुर हैं, फिर भी वो वक़्त कहाँ, जो वक़्त गुज़रते चले जाते हैं।

समय बड़ा बलवान है, नहीं रुकता यह किसी के लिए,
हम सोचते रह जातें हैं और पल हाथों से फिसल जाते हैं,
बचपन में खुशियां बेशुमार थी लेकिन हम भागना चाहते थे,
आज ज़िन्दगी भाग रही है, कहीं तो ठहराव आ जाये ये सोचते हैं, 
क्या थोड़ा समय बिता लूँ मै वापस बचपन की गलियों में,
मै हूँ वही, सब हैं वही क्या थोड़ा प्यार लुटा लूँ मैं,
इस समय को कैद कर लूँ , एक बार फिर हठ कर लूँ मै, 
क्योंकि वक़्त गुज़रते चले जाते हैं, फिर बहुत याद आते हैं।

~ Dedicated to my parents on my 35th birthday

Season of Love


Top post on IndiBlogger.in, the community of Indian Bloggers

Image courtesy: Pixgood

Image courtesy: Pixgood

As January is all set to bid adieu giving way to February, there’s more ‘Love’ evident everywhere. Love is not just in the air, but can be seen in every nook and corner of the markets and multiplexes-showrooms, card and gift galleries, restaurants displaying Valentine’s Day posters and placards. The hype is also apparently because of the online media.

Seasons come and go, however, the season of love remains forever. And, it is a good way to express your feelings in full zeal and vigor on a day specified for it. This gives us an opportunity to wait for one entire year to showcase the lovey dovey side of us; on the special day of love, in a special way to that special someone. However, there comes a time when love is not about that one glimpse or a smile or a heart melting feeling.

The perspective changes as one evolves and grows into a mature person. Goose bumps and butterflies vanish into thin air as one understands the deeper meaning of love, which is attained through simple acts of caring for those who are in need of your love and attention. Making them feel special is a feeling that gives utmost happiness and satisfaction as compared to love that’s superficially superfluous.

Today, when I sit and give it a thought, I realize how the feelings within me have transformed severely from a love that was self-centered to a selfless one. Hence, for me, Valentine’s Day is a day to show I care. And, this caring is not only for a special someone, but all those who touch my life in some way or the other. I feel love for all humans who nurture noble thoughts, children-for they are the most innocent souls on this earth and, animals who play a major role in keeping me humane.

It’s a strong statement when I say that love is losing its charm. I say this perhaps because the stories of heartbreaks, betrayal, back stabbing are commonly heard nowadays. I believe, “It’s easier to break a relationship, but takes a lifetime to make one.” On this note, I would love to share a composition written by me and dedicated to all those who are in love, irrespective of what your definition of love might be:

Be with those you love, walk by their side;
When you say you love someone,
Don’t keep them in disguise.

When they falter, hold their hand;
Don’t leave them or ignore them;
If they are in a moment; bad.

They might act vulnerable at times,
Or showcase their worst side,
Believe, they are still the same you liked;
Don’t judge them in their difficult times.

None can be smiling all the time;
If you accept their strengths,
Accept their weaknesses underlying.

Love demands an understanding divine;
It’s a fixture that strongly unites.

Let not the feelings of hatred seep in,
Because, it’s easier to lose, but hard to find.

Prayer Unanswered

anupriyamishra_poem_blog

Whenever I think of you, tears roll down my cheeks;

The beautiful memories I have of you,

At times make me strong, at times they make me weak.

Days went by and now years equally fly in speed;

But, how can I stop missing you and accept the reality?

You had been the happiest phase, partner in crime with me;

When I look back, I find the fondest of memories.

The time we spent was not enough, I wish you were here always;

One person I long for, every second, is you who adored me.

You were the reason of hundreds of smiles, then how could it be?

I wish to see you once, torment you and talk endlessly.

If God exists, He must answer all my weeps;

I want you back forever and ever; I love you immensely.